A
Hindi News टेक न्यूज़ देखें और बताएं, क्या 'बुलेट' को टक्कर दे पाएगी यह अमेरिकन मोटरसाइकल?

देखें और बताएं, क्या 'बुलेट' को टक्कर दे पाएगी यह अमेरिकन मोटरसाइकल?

भारत में क्रूजर बाइक्स पसंद करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि कई विदेशी कंपनियां धीरे-धीरे भारत का रुख कर रही हैं। पिछले दिनों एक नई अमेरिकन कंपनी यूएम मोटरसाइकल्स ने भारतीय बाइक बाजार में दस्तक दी।

यूएम मोटरसाइल्स...- India TV Hindi यूएम मोटरसाइल्स रेनेगेड कमांडो। (फोटो: umglobal.com)

नई दिल्ली: भारत में क्रूजर बाइक्स पसंद करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि कई विदेशी कंपनियां धीरे-धीरे भारत का रुख कर रही हैं। पिछले दिनों एक नई अमेरिकन कंपनी यूएम मोटरसाइकल्स ने भारतीय बाइक बाजार में दस्तक दी। कंपनी ने पहली किश्त में भारत में अपनी दो मोटरसाइकलों को लॉन्च किया, जिनमें से एक के बारे में हम आज बात करेंगे। इस मोटरसाइकल का नाम रेनेगेड कमांडो है और यह अमेरिका में बहुत पॉप्युलर है। कंपनी को उम्मीद है कि उसकी यह बाइक रॉयल एनफील्ड की 'बुलेट' को कड़ी टक्कर देगी।

यूएम मोटरसाइल्स रेनेगेड कमांडो। (फोटो: umglobal.com)

यूएम मोटरसाइकल्स का मानना है कि रेनेगेड कमांडो में वे सारे फीचर्स हैं जो इसे रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के मुकाबले में खड़ा करते हैं। लुक्स की बात की जाए तो यूएम मोटरसाइकल्स के दावे में दम नजर आता है। रेनेगेड कमांडो एक वॉर बाइक की तरह दिखती है और अडवेंचर की ख्वाहिश रखने वाले लोगों को खासी पसंद आ सकती है। कीमत के मामले में भी यह मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को टक्कर देती है। रेनेगेड कमांडो के बेस वेरियंट की कीमत 1.59 लाख रुपये तय की गई है और यह रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत से कुछ ही ज्यादा है। एक चीज में यह मोटरसाइकल बुलेट से पीछे है और वह यह है कि इस अमेरिकन बाइक का इंजन बुलेट के इंजन से कम ताकतवर है।

यूएम मोटरसाइल्स रेनेगेड कमांडो। (फोटो: umglobal.com)

रेनेगेड कमांडो के बेस वेरियंट में 223सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से अधिकतम 20पीएस तक पावर और 17.5एनएम तक टॉर्क पैदा हो सकता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

अगले पेज पर जानिए इस मोटरसाइकल की लंबाई और चौड़ाई के बारे में...