नई दिल्ली: टैक्सी सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी Uber ने बीते कुछ सालों में पूरी दुनिया में अपना कारोबार फैलाने में कामयाबी पाई है। आज भारत के कई शहरों में अपनी सेवा दे रही इस कंपनी ने अपनी प्लान्ड एयर टैक्सी प्रोग्राम के तहत भविष्य की 'फ्लाइंग टैक्सी' का प्रोटोटाइप पेश कर दिया है। माना जा रहा है कि इस टैक्सी के सेवा में आने से ट्रैफिक समस्याओं से निजात मिल जाएगी और आप अपने गंतव्य तक बिना किसी परेशानी के आसानी से पहुंच सकेंगे।
ऊबर ने इस इलेक्ट्रिक टैक्सी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह अधिकतम 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकेगी। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक की यात्रा करवा सकती है। इस टैक्सी में कुल 5 लोग, 4 पैसेंजर्स और एक पाइलट, बैठ सकेंगे। ड्रोन के जैसी दिखने वाली इस टैक्सी की अभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप टेस्टिंग होना बाकी है। जमीन से 1,000-2,000 फीट ऊपर उड़ने में सक्षम यह टैक्सी हेलीकॉप्टर से कम शोर करेगी। इस टैक्सी को एक हेलीकॉप्टर और 5 प्रोपेलर्स को मिलाकर तैयार किया गया है।
बताया जा रहा है कि 4 प्रोपेलर्स इसे टेक ऑफ और लैंडिंग करने में मदद करेंगे जबकि एक प्रोपेलर इसे आगे बढ़ने में मदद करेगा। शुरू में इस टैक्सी को पाइलट ऑपरेट करेंगे लेकिन बाद में इसे ऑटोनॉमस कर दिया जाएगा। इस टैक्सी की टेस्टिंग 2020 से शुरू हो जाएगी और कंपनी को उम्मीद है कि वह 2023 तक इसे लॉन्च कर लेगी। खास बात यह है कि Uber ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के लिए NASA के साथ काम करेगी। कंपनी की इस टैक्सी को Airbus, Boeing और Kitty Hawk जैसी कंपनियों के प्रॉडक्ट्स से चुनौती मिलने की संभावना है।