नई दिल्ली: TVS मोटर कंपनी ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 180 का स्पेशल रेस एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया। TVS Apache RTR 180 Race Edition की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83,233 रुपए तय की गई है। इस बाइक को खास तौर पर उन युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइल किया गया है जो कम कीमत में एक बेहतर रेसिंग बाइक चाहते हैं। बाइक के अपीयरेंस को देखकर लगता है कि यह युवाओं को पसंद आ सकती है।
TVS Apache RTR 180 Race Edition ट्विन डिस्क ब्रेक वर्जन और पर्ल वाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल में में स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं जो रेसिंग से इंस्पायर्ड हैं। बाइक के फ्यूल टैंक पर 3D TVS लोगो दिया गया है और रिम पर TVS रेसिंग ब्रैंडेड स्टिकर है। टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन में फ्यूल टैंक पर फॉक्स कार्बन फाइबर बॉडी पैनल मौजूद है। आप इसे मोटरसाइकिल के साइड में भी देख सकते हैं।
बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें तो यह फुली डिजिटल है और ब्लू बैकलाइट से लैस है। TVS Apache RTR 180 Race Edition में 177.4 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8,500 rpm पर अधिकतम 16.62 PS का पावर और 6,500 rpm पर 15.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह मोटरसाइकिल 0-60kmph की रफ्तार सिर्फ 4.96 सेकंड्स में हासिल कर सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।