Jio ही नहीं एयरटेल भी लेकर आया धांसू प्लान, यूजर्स को मिलेगा साल भर के लिए 300GB डाटा
3,999 रुपए प्लान के अलावा भी एयरटेल कुछ अन्य लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर कर रही है। जिनमें 1,999 रुपए और 999 रुपए के प्लान भी शामिल हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 90 दिनों से 180 दिनों तक की है।
नई दिल्ली: टेलिकॉम सेक्टर में जियो के धमाकेदार एंट्री के बाद चल रहे तगड़े कम्पटीशन में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले हो रखी है। जियो को मात देने के लिए एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 3,999 रुपये का रीचार्ज करने पर 360 दिनों के लिए 300GB डेटा दिया जाएगा। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लान में इतना ही नहीं ग्राहक 360 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल और हर दिन 100 फ्री नेशनल/रोमिंग SMS भी कर सकेंगे।
3,999 रुपए प्लान के अलावा भी एयरटेल कुछ अन्य लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर कर रही है। जिनमें 1,999 रुपए और 999 रुपए के प्लान भी शामिल हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी 90 दिनों से 180 दिनों तक की है।
3999 रु प्लान
इस ऑफर में यूज़र्स को 300जीबी डाटा का लाभ मिलेगा, जो यूज़र्स 360 दिनों के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं बात करें कॉलिंग की तो एयरटेल यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। एयरटेल का यह ऑफर हर दिन 100 एसएमएस की लिमिट के साथ आता है। इस प्लान में आउटगोइंग नेशनल रोमिंग भी फ्री है।
1999 रुपए प्लान
1,999 रुपए के प्लान में एयरटेल 125जीबी का डाटा देती है और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी इसमें शामिल है। यह प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी लोकल और एसटीडी दोनों कॉलिंग फ्री हैं और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
999 रुपए प्लान
वहीं 999 रुपए में एयरटेल 90 दिनों का लाभ देती है।जिसमें यूज़र्स को मिलता है 60जीबी का डाटा। डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस भी फ्री होंगे। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलेंगे। नेशनल रोमिंग पर आउटगोइंग भी मुफ्त होगी।
इससे पहले खबर आई थी कि एयरटेल अपनी 3G सर्विस बंद करने की योजना बना रही है। इसको बंद करने के पीछे कंपनी का तर्क है कि 3G टेक्नोलॉजी अब उनके लिए बेहतर नहीं है। एयरटेल के इंडिया और साउथ एशिया के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल का कहना है कि उन्होंने 3G पर इन्वेस्टमेंट बंद कर दिया है। ऐसे में 3G से खाली हुए स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4G सर्विस के लिए किया जाएगा, जो डेटा ट्रांसफर के लिए अच्छी टेक्नोलॉजी है।