इस फोन ने तोड़ दिया भारत के ‘सबसे सस्ते फोन’ का रिकॉर्ड, कीमत सिर्फ 249 रुपये!
भारतीय स्टार्टअप कंपनी Viva के द्वारा भारत में 349 रुपये में ‘सबसे सस्ता’ फोन लॉन्च करने के बाद अब एक उससे भी सस्ता फोन मार्केट में आ गया है...
नई दिल्ली: मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय स्टार्टअप कंपनी Viva के द्वारा भारत में ‘सबसे सस्ता’ फोन लॉन्च करने के बाद अब एक उससे भी सस्ता फोन मार्केट में आ गया है। Viva V1 नाम से लॉन्च हुए उस फोन की कीमत जहां 349 रुपये थी, वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज ने सिर्फ 249 रुपये की कीमत में iKall K71 हैंडसेट लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने इस मोबाइल फोन की यह कीमत सीमित समय के लिए रखी है। इस फोन को देखकर लगता है कि कंपनियां अब ऐसे लोगों के लिए सस्ते फोन ला रही हैं जो बेहद कम कीमत का एक अच्छा फीचर फोन चाहते हैं। खास बात यह है कि इस फोन का लुक नोकिया के लोकप्रिय फीचर फोन 3310 से काफी मिलता है।
iKall K71 के फीचर्स की बात करें तो इस सिंगल सिम स्लॉट वाले फोन 1.4 इंच का मोनेक्रोम डिस्प्ले दिया गया है। में 800mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस बैटरी के दम पर 4 घंटे तक का टॉकटाइम और 24 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में FM रेडियो और टॉर्च जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह फोन वाइब्रेशन मोड को भी सपोर्ट करता है और BIS-सर्टिफाइड है। इस फोन को कंपनी ने रेड, येलो, ब्लू और डार्क ब्लू कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। 2G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले फीचर फोन iKall K71 पर कंपनी एक साल की वॉरंटी भी दे रही है।
कंपनी के मुताबिक, आईकॉल के71 को भारत के टियर 3 और टियर 4 शहरों में रहने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया गया है। Viva V1 के 349 रुपये में लॉन्च होने के बाद इसके सबसे सस्ता फोन होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन iKall K71 ने उसका रिकॉर्ड सिर्फ कुछ घंटों के अंतर से ही तोड़ दिया है। हालांकि यह फोन आपके हाथ में आते-आते 348 रुपये का हो जाएगा क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी इस फोन पर 99 रुपये का डिलिवरी चार्ज भी ले रही है। इसके अलावा वेबसाइट पर फोन की कीमत 315 रुपये है और इसे 249 रुपये में हासिल करने के लिए ग्राहकों को FLAT66 नाम का कूपन कोड डालना होगा।