सेकंड हैंड कार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अब आते हैं एक और जरूरी बात पर। सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले कार के पेपर्स जरूर चेक कर लें। इसके लिए आप कार की आरसी बुक देख सकते हैं जिसमें गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर के बारे में सारी जानकारी दी होती है। साथ ही इंश्योरेंस वगैरह के पेपर्स भी चेक कर लें।
यही नहीं, कोई भी सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले उसके मालिक के बारे में भी अच्छे से पता कर लें। देश में चोरी की गाड़ियों का भी एक बड़ा बाजार है और सही से जांच-पड़ताल न करने की दशा में आप मुसीबत में भी फंस सकते हैं।