नई दिल्ली: क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि भारत में कितने टेलिफोन यूजर्स हैं? यदि हां तो भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी किए गए आंकड़े आपके इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। TRAI की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च के अंत में देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की कुल संख्या 120.6 करोड़ से ज्यादा हो चुकी थी। आपको बता दें कि इस समय भारत की कुल जनसंख्या 135 करोड़ के आसपास है।
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में भारत में कुल मिलाकर 117.98 करोड़ टेलीफोन उपभोक्ता थे। इस तरह मार्च में टेलीफोन उपभोक्ताओं की आबादी में मासिक 2.24 फीसदी वृद्धि हुई। इसी प्रकार देश के शहरी इलाकों में फरवरी में कुल 66.96 करोड़ टेलीफोन उपभोक्ता थे जिनकी संख्या मार्च में बढ़कर 68.16 करोड़ हो गई। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में फरवरी में टेलीफोन उपभोक्ताओं की आबादी 51.02 करोड़ थी जो मार्च में बढ़कर 52.46 करोड़ हो गई।
भारत में दूरभाष घनत्व फरवरी में 90.89 था जो मार्च में बढ़कर 92.84 हो गया। इसका अर्थ यह है कि देश में प्रति 100 लोगों पर अब 92.84 टेलिफोन हैं। वायरलेस (GSM, CDMA और LTE) उपभोक्ताओं की कुल संख्या फरवरी में 115.68 करोड़ थी जो मार्च में बढ़कर 118.34 करोड़ हो गई। इसमें मासिक 2.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वायरलेस टेली डेंसिटी (बेतार दूरभाष घनत्व) 89.12 से बढ़कर 91.09 हो गया। मगर लैंडलाइन फोन उपभोक्तओं की संख्या में कमी आई है। इनकी आबादी फरवरी के 229.7 लाख से घटकर मार्च में 228.1 लाख रह गई।