A
Hindi News टेक न्यूज़ स्वाइप ने लॉन्च किया कम कीमत में हाईटेक 4जी स्मार्टफोन Elite 2

स्वाइप ने लॉन्च किया कम कीमत में हाईटेक 4जी स्मार्टफोन Elite 2

भारत की मोबाइल व टैबलेट निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजिज़ ने कम कीमत 4जी एलटीई स्मार्टफोन Elite 2 लॉन्च कर दिया है औऱ इसे फ्लिपकार्ट पर मात्र 4,666 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्वाइप के

स्वाइप ने लॉन्च किया...- India TV Hindi स्वाइप ने लॉन्च किया कम कीमत में हाईटेक 4जी स्मार्टफोन Elite 2

भारत की मोबाइल व टैबलेट निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजिज़ ने कम कीमत 4जी एलटीई स्मार्टफोन Elite 2 लॉन्च कर दिया है औऱ इसे फ्लिपकार्ट पर मात्र 4,666 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्वाइप के लिए बड़ी सफलता साबित हुआ था Elite ब्रांड

स्वाइप टेक्नोलॉजी के फाउंडर श्रीपाल गांधी ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा, "Elite ब्रांड स्वाइप के लिए एक बड़ी सफलता लेकर आया था। जब इसी साल अगस्त के महीने में इसे लॉन्च किया गया था, तो यह फिल्पकार्ट पर रिकॉर्ड समय में ही बिक गया था। हम जानते हैं कि भारतीय उपभोक्ताओं के लिए क्वालिटी बाकी चीज़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, इसलिए हम ऐसा उत्तम क्वालिटी का एक नया अपग्रेडेड फोन आपके लिए लेकर आ रहे हैं।"

Elite 2 के ऑनलाइन खरीददारों को उबेर देगी फ्री राइड

स्वाइप ने रेंटल टैक्सी सर्विसेज़ उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबेर के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत उबेर ऐसे लोगों को फ्री राइड उपलब्ध कराएगी, जो फोन खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर देने से पहले फोन को देखना चाहते हैं।

Elite 2 के हाईटेक फीचर्स

स्वाइप के इस नए फोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32 तक बढ़ाया जा सकता है। मोबाइल पर एप्लिकेशन्स तेजी से चलें, इसके लिए 1.3 गीगाहर्टज़ क्वारकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की खास बात यह है कि हैंडसेट की कीमत 5 हज़ार रुपये से भी कम होने के बावजूद इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरी भी दिया गया है। Elite 2 में बैटरी 1900 एमएएच की लगी है। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड लॉलीपॉप है, जिस पर कंपनी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम फ्रीडम की लेयर है।