नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Swipe Technologies ने Konnect सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के कंपनी ने Swipe Konnect Power नाम दिया है। Swipe Konnect Power की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इस लिहाज से उन लोगों के लिए यह एक अच्छा सौदा हो सकता है जो फिलहाल स्मार्टफोन पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते। स्वाइप का यह स्मार्टफोन 7 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर Snapdeal से खरीदा जा सकेगा।
Swipe Konnect Power में 5-इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB RAM मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक 4G स्मार्टफोन है जो ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इस बजट स्मार्टफोन का कैमरा भी ठीक-ठाक है। फोन में जहां 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट कैमरे से सेल्फी और वीडियो चैट जैसी सुविधाएं ली जा सकती हैं।
Swipe Konnect Power एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस बैटरी के दम पर आप लगभग 24 घंटे तक का टॉकटाइम ले सकते हैं। इसके अलावा आप इसे फुल चार्ज करने के बाद 3 घंटे तक 4G नेटवर्क पर ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। वहीं वाई-फाई पर 4 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं।