नई दिल्ली: भारतीय कंपनी Swipe ने एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को Swipe ELITE 4G नाम दिया है। बजट स्मार्टफोन के शौकीनों को यह फोन खासा पसंद आ सकता है क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये तय की है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Swipe ELITE 4G ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 480x854 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5-इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 240 PPI है। Swipe ELITE 4G में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-400एमपी मौजूद है। Swipe ELITE 4G की रैम 1GB है जबकि इसका इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है। फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Swipe ELITE 4G एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। स्वाइप एलीट 4जी का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE के अलावा, 3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 है। इसके अलावा स्वाइप के इस स्मार्टफोन में जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर भी मौजूद हैं। फोन की बैटरी 2,500 mAh की है। 147 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 73x145.2x9.6mm है।