A
Hindi News टेक न्यूज़ स्मार्टफोन से कैसे होगा शुगर टेस्ट, जानिए

स्मार्टफोन से कैसे होगा शुगर टेस्ट, जानिए

वाशिंगटन: स्मार्टफोन में लगाया जाने वाला एक नया उपकरण कुछ ही सेंकेंड में किसी व्यक्ति के लार के नमूनों से मधुमेह का पता लगा सकता है। शोधार्थियों ने बताया कि यह उपकरण लार में टाइप

स्मार्टफोन से कैसे...- India TV Hindi स्मार्टफोन से कैसे होगा शुगर टेस्ट, जानिए

वाशिंगटन: स्मार्टफोन में लगाया जाने वाला एक नया उपकरण कुछ ही सेंकेंड में किसी व्यक्ति के लार के नमूनों से मधुमेह का पता लगा सकता है। शोधार्थियों ने बताया कि यह उपकरण लार में टाइप 2 मधुमेह के संभावित खतरे का एक जैविक संकेतक होगा। इसे कम आय वाली आबादी में इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्मार्टफोन लार में मौजूद लक्षणों से शुगर का पता लगाएगा

शोधार्थियों ने बताया कि यह मोबाइल फोन में स्वीकार्य है और कुछ ही सकेंडों में नतीजा देता है जो इसे अनोखा बनाता है। यह सुई के इस्तेमाल से दूर रखता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह लार में मौजूद मधुमेह के लक्षणों को दर्ज करेगा।

बहुत आसान है स्मार्टफोन से शुगर टेस्ट करना

टेक डे मोनटेरी (मैक्सिको के विश्वविद्यालय) से परियोजना समन्वयक डॉ. मार्को एंटानियो राइट पालोमारेस ने बताया कि यह गर्भ की जांच करने की तरह आसान है, जिसमें एक विशेष मार्कर कुछ ही सकेंडों में गर्भ धारण होने की जानकारी दे देता है। शुगर टेस्ट के इतना आसान हो जाने पर उम्मीद की जा सकती है कि बहुत से लोग, जो अभी मुधमेह का टेस्ट कराने में लापरवाही कर जाते हैं, वे भी अपने स्मार्टफोन की मदद से अपना शुगर खुद टेस्ट कर सकेंगे और उचित इलाज करवाकर मधुमेह से बुरे प्रभाव से दूर रह सकेंगे।