A
Hindi News टेक न्यूज़ 19MP के रियर कैमरा के साथ IFA में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ1

19MP के रियर कैमरा के साथ IFA में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ1

सोनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Sony Xperia XZ1 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रहे IFA 2017 इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है...

Sony Xperia XZ1- India TV Hindi Sony Xperia XZ1

बर्लिन: जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रहे IFA में सोनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Sony Xperia XZ1 को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस मौके पर 2 अन्य स्मार्टफोन्स Xperia XZ1 Compact और Xperia XA1 Plus को भी लॉन्च किया। Sony Xperia XZ1 की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 699.99 डॉलर (लगभग 45,000 रुपये) तय की है। कंपनी के मुताबिक, ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो से लैस इस स्मार्टफोन को सितंबर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 19MP का पावरफुल रियर कैमरा है। इसके अलावा फोन में अन्य कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं।

Sony Xperia XZ1 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4GB RAM दिया गया। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए 540 GPU इंटिग्रेटेड है। सोनी एक्सपीरिया जेड1 में 5.2 इंच का फुल-HD HDR डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन के रियर में 19MP जबकि फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की इनबिल्ट मेमरी 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Sony Xperia XZ1 में 2,700 mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी के साथ आती है। यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसका मतलब है यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, USB OTG, USB Type-C और GPS मौजूद हैं। यह फोन मूनलाइट ब्लू, वीनस पिंक, वार्म सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जाएगा। 156 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 148x73x7.4mm है।