A
Hindi News टेक न्यूज़ सोनी ने लॉन्च किया 23 मेगापिक्सल के कैमरे वाला Xperia XZ

सोनी ने लॉन्च किया 23 मेगापिक्सल के कैमरे वाला Xperia XZ

आजकल फोन में अच्छा कैमरा होना कई लोगों को बेहद जरूरी लगता है। यदि आप भी ऐसे लोगों में से हैं जो मानते हैं कि उनके स्मार्टफोन में एक बेहतरीन कैमरा भी होना चाहिए, तो यह खबर आपके काम की है।

Xperia XZ- India TV Hindi सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड।

नई दिल्ली: आजकल फोन में अच्छा कैमरा होना कई लोगों को बेहद जरूरी लगता है। यदि आप भी ऐसे लोगों में से हैं जो मानते हैं कि उनके स्मार्टफोन में एक बेहतरीन कैमरा भी होना चाहिए, तो यह खबर आपके काम की है। सोनी ने 23 मेगापिक्सल के कैमरे वाला अपना स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सजेड लॉन्च कर दिया है। यह फोन आईएफए 2016 में लॉन्च किया गया है। इस फोन के कैमरे की एक खास बात यह भी है कि इसमें लेजर ऑटोफोकस जैसा फीचर भी मौजूद है।

इन्हें भी पढ़ें:

सोनी के इस स्मार्टफोन में अडवांस्ड फोटोग्राफी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इस कैमरे में दी गई ट्रिपल इमेज सेंसिंग टेक्नॉलजी यूजर को किसी भी कंडिशन में खूबसूरत तस्वीरें देने की क्षमता रखता है। सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड में आरजीबीसी इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। यह फीचर भी आकर्षक तस्वीर देने के लिए काफी उपयोगी है। इस फोन का कैमरा इतना बढ़िया है कि आप इससे किसी चलती-फिरती वस्तु या व्यक्ति की भी बेहतरीन तस्वीर ले सकते हैं। 

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड का पावरफुल कैमरा।

वीडियो की बात की जाए तो इस फोन से अच्छे वीडियो भी शूट किए जा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें 4K वीडियो शूटिंग तो दी ही गई है साथ ही f/2.0 लेंस भी मौजूद है।  इस फोन का फ्रंट कैमरा भी कुछ कम नहीं है। फोन के फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलेगा। यह फोन सेल्फी के दीवानों के लिए भी एक पर्फेक्ट ऑप्शन है।

अगले पेज पर जानें इस दमदार फोन के डिस्प्ले और अन्य फीचर्स के बारे में...