भारत में लॉन्च हुआ SONY का Xperia XA1 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
SONY ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xperia XA1 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Xperia XA का अगला वर्जन है।
नई दिल्ली: SONY ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xperia XA1 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Xperia XA का अगला वर्जन है। अच्छे कैमराफोन की ख्वाहिश रखने वालों को यह फोन खासा पसंद आ सकता है, क्योंकि इसमें 23 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है। जानें, और क्या-क्या खास है इस फोन में...
इन्हें भी पढ़ें:
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo V5 Plus का स्पेशल IPL Limited Edition
- Honor ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
- Nubia ने लॉन्च किया 6GB रैम और 2 बैक कैमरों वाला स्मार्टफोन
- शुरू हुई Micromax Dual 5 की बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स
SONY Xperia XA1 ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। यह एक ड्यूल सिम फोन है। इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। SONY Xperia XA1 में 64-बिट मीडियाटेक हीलियो P20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB RAM लगाई गई है। फोन की इंटरनल मेमरी 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
23 मेगापिक्सल का कैमरा है खास
SONY Xperia XA1 का रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24mm वाइड-ऐंगल लेंस, f/2.0 अपर्चर, 5x जूम और HDR मोड के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन की बैचरी इसका एक कमजोर पक्ष है, जोकि सिर्फ 2300mAh की है। कनेक्टिविटी की बात करें तो SONY Xperia XA1 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है।
कीमत और अन्य जानकारियां
SONY ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये तय की है। आप इस फोन को सोनी सेंटर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिस स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको Sony LIV का 3 महीने का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा। भारत में SONY Xperia XA1 वाइट, ब्लैक और पिंक कलर वेरियंट्स में उतारा गया है।