नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन का पहला एपिसोड कई लोगों के लिए मायूसी लेकर आया। Sony LIV ऐप पर 'KBC Play Along' के तहत साथ खेलने की कोशिश की, लेकिन ऐप ही क्रैश कर गया। इसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। किसी यूजर ने Sony LIV को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा तो किसी ने बग फिक्स करने की बात कही।
क्या है KBC Play Along
KBC Play Along के जरिए यूजर हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी से पूछे गए सवालों के जवाब दे सकते हैं। इसके साथ ही वे लीडरबोर्ड पर अपनी पोजिशन मेनटेन कर सकते हैं। यदि वे मापदंडों के अनुसार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें शो के फिनाले वीक में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। इस प्रतियोगिता के विजेता को इनाम में महिंद्रा की नई मोजारो कार मिल सकती है।
केबीसी-10 के पहले ही एपिसोड में ऐप हुआ क्रैश
हालांकि कई यूजर्स की उम्मीदें उस समय दगा दे गईं जब KBC-10 के पहले ही एपिसोड में ऐप क्रैश कर गया। लोग ऐप में लॉगइन ही नहीं कर पाए खेलना तो दूर की बात है। इसके बाद ट्विटर पर भी लोगों ने अपनी नाराजगी जताई।