A
Hindi News टेक न्यूज़ भारतीयों के लिए यात्रा में स्मार्टफोन सबसे जरूरी साथी

भारतीयों के लिए यात्रा में स्मार्टफोन सबसे जरूरी साथी

न्यूयार्क: भारतीय लोग यात्रा करने के दौरान अपने स्मार्टफोन को सबसे जरूरी साथी मानते हैं और वे स्मार्टफोन को टूथब्रश, डियोड्रेंट तथा ड्राइविंग लाइसेंस से भी ज्यादा तरजीह देते हैं। मोबाइल फोन संबंधित आचरण के

Smartphone is most important partner in travelling for...- India TV Hindi Smartphone is most important partner in travelling for Indians

न्यूयार्क: भारतीय लोग यात्रा करने के दौरान अपने स्मार्टफोन को सबसे जरूरी साथी मानते हैं और वे स्मार्टफोन को टूथब्रश, डियोड्रेंट तथा ड्राइविंग लाइसेंस से भी ज्यादा तरजीह देते हैं। मोबाइल फोन संबंधित आचरण के संबंध में यात्रियों के बीच कराए गए एक अध्ययन से यह जानकारी सामने आयी है। यह सर्वेक्षण उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और एशिया..प्रशांत क्षेत्र में कराया गया।

यात्रा वेबसाइट एक्सपीडिया डाट काम की ओर से यह सर्वेक्षण नार्थस्टार कंपनी ने किया। इसमें 19 देशों के 9,642 यात्रियों ने भाग लिया। एक्सपीडिया समूह के अध्यक्ष अमन भूटानी ने कहा कि हमें पता लगा कि यात्रा की हर प्रक्रिया में यात्री मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें जानकारी जुटाने से लेकर टिकट बुक करने और यात्रा के अनुभवों को साझा करने तक की प्रक्रिया शामिल है। हालांकि मोबाइल फोन पर अति निर्भरता हर देश में नहीं है।

सर्वेक्षण के अनुसार चीन और ताइवान में 94 प्रतिशत, थाइलैंड में 91 प्रतिशत लोगों ने स्मार्टफोन को यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण साथी बताया वहीं जर्मनी, नार्वे और स्वीडन में यह संख्या कम रही।