A
Hindi News टेक न्यूज़ ड्रोन की तरह काम करता है कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन कवर, जानें कीमत

ड्रोन की तरह काम करता है कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन कवर, जानें कीमत

45 फीट तक उड़ान भरने वाले इस स्मार्टफोन कवर में सोनी का 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है, जो खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है...

SELFLY phone case camera- India TV Hindi SELFLY phone case camera

लास वेगास: 51वें कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2018) में दुनिया के सामने एक से बढ़कर एक नायाब चीजें आ रही है। इसी कड़ी में 'सेलफ्लाई' नाम का एक ऐसा स्मार्टफोन कवर लॉन्च किया गया है, जो ड्रोन की तरह काम करता है। खास बात यह है कि इस केस में एक कैमरा भी इनबिल्ट है, जिसकी मदद से आप वीडियो बना सकते हैं और कंटेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन केस 4 से 6 इंच के हर स्मार्टफोन के साथ फिट बैठ जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ड्रोन 45 फीट के क्षेत्र का चक्कर लगा सकता है। इस स्मार्टफोन केस की कीमत 130 डॉलर (लगभग 8,300 रुपये) तय की गई है। इस स्मार्टफोन कवर में सोनी का 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है, जो खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन केस में 3 फ्लाइंग मोड्स दिए गए हैं- फ्लाई बाई पिक्चर, फ्लाई बाई जॉयस्टिक और फ्लाई-पॉड कंट्रोल। इस ड्रोन स्मार्टफोन कवर के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है।

कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन कवर iPhone 6/7/8, iPhone X और सैमसंग गैलेक्सी एस8 समेत 4-6 इंच के हर स्मार्टफोन के साथ फिट बैठ जाता है। इस स्मार्टफोन कवर की बैटरी को बदला जा सकता है और इसमें Wi-Fi कंट्रोल भी मौजूद है। इस फोन की कीमत में 2 बैटरियों की कीमत भी शामिल है। वीडियो में देखें, कैसे काम करता है यह ड्रोन कैमरा बन जाने वाला स्मार्टफोन केस...