A
Hindi News टेक न्यूज़ सैमसंग ने वापस लिए गए गैलेक्सी Note 7 का उत्पादन बंद किया

सैमसंग ने वापस लिए गए गैलेक्सी Note 7 का उत्पादन बंद किया

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी Note 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई है।

samsung stops production of galaxy note 7- India TV Hindi samsung stops production of galaxy note 7

सोल: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी Note 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की खबरों के बाद कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था।

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ने हालांकि दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप की खबर पर टिप्पणी से इनकार किया है जिसमें एक अग्यात अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ सहयोग से लिया गया है। सैमसंग ने 2 सितंबर को गैलेक्सी Note 7 की बिक्री बंद करने का फैसला किया था और बेची जा चुकी इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी।