A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S8 और S8+ को खास बनाते हैं ये दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S8 और S8+ को खास बनाते हैं ये दमदार फीचर्स

सैमसंग ने दो बेहद ही कमाल के स्मार्टफोन्स, Galaxy S8 और S8+, लॉन्च किए हैं। ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स न सिर्फ नई डिजाइन के साथ आए हैं, बल्कि इनमें ढेर सारे नए फीचर्स भी मौजूद हैं।

Samsung Smartphones- India TV Hindi Samsung Smartphones

नई दिल्ली: सैमसंग ने दो बेहद ही कमाल के स्मार्टफोन्स, Galaxy S8 और S8+, लॉन्च किए हैं। ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स न सिर्फ नई डिजाइन के साथ आए हैं, बल्कि इनमें ढेर सारे नए फीचर्स भी मौजूद हैं। पिछले कुछ महीने सैमसंग के लिए अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन कंपनी उम्मीद कर रही होगी कि ये नए स्मार्टफोन्स उसको आगे ले जाने में कामयाब होंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

सैमसंग के यह फोन भारत में कब तक उपलब्ध होंगे, और इनकी कीमत क्या होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स देखकर लग रहा है कि भारत में उपलब्ध होने के बाद इन्हें हाथों-हाथ लिया जाएगा। आइए, हम आपको बताते हैं इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स के कुछ बेहद ही दमदार फीचर्स के बारे में...

फोन का डिस्प्ले खास है
Samsung Galaxy S8 और S8+ में एज-टु-एज कर्व्ड डिस्प्ले लगाया गया है। इस डिस्प्ले को 'इनफिनिटी डिस्प्ले' नाम दिया गय है। सैमसंग के मुताबिक S8 का डिस्प्ले S7 के मुकाबले 18 पर्सेंट ज्यादा है। फोन का डिस्प्ले कुछ ऐसा डिजाइन किया गया है कि आपको इसपर मूवी वगैरह देखते हुए कमाल का अनुभव हो।

प्रोसेसर में भी है दम
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगाया गया है। सैमसंग के किसी स्मार्टफोन में पहली बार यह प्रोसेसर लगाया गया है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Apple के सीरी से Samsung के Bixby का मुकाबला
ऐपल सीरी, गूगल असिस्टेंट और माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्टाना की तर्ज पर सैमसंग ने अपना असिस्टेंट Bixby लॉन्च किया है। इसे कैमरे से स्कैन करने पर काफी जानकारियां ली जा सकती हैं।

गीगाबिट LTE सपॉर्ट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन
Galaxy S8 मार्केट में पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो गीगाबिट LTE स्पीड की कैपेसिटी रखता है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिप ने इस चीज को संभव बनाया है।

स्क्रीन के अंदर है होम बटन
Samsung Galaxy S8 और S8+ का डिजाइन एकदम नया है। दोनों के किनारे कर्व्ड हैं और इसके बॉटम में एक लाइन है, जिसमें स्क्रीन के अंदर ही होम बटन दिया गया है।

डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
Samsung ने ऑप्शनल डॉकिंग स्टेशन भी लॉन्च किया है जिसे टीवी से कनेक्ट करने पर आप अपने स्मार्टफोन को डेस्कटॉप कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी ने इसका नाम DexStation रखा है।

नया यूजर इंटरफेस और मोबाइल HDR सर्टिफिकेशन
कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स के साथ नया UX लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी के मुताबिक UHD अलायंस से मोबाइल HDR सर्टिफिकेशन पाने वाले Samsung Galaxy S8 और S8+ दुनिया के पहले स्मार्टफोन्स हैं।