नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Samsung ने अपना स्मार्टफोन Galaxy C7 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने भारत में गैलक्सी C सीरीज के ही एक अन्य स्मार्टफोन गैलक्सी C9 प्रो को जनवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने Samsung Galaxy C7 Pro की कीमत 27,990 रुपये तय की है। आइए, जानते हैं फोन की खासियतों के बारे में...
इन्हें भी पढ़ें:
सैमसंग गैलक्सी सी7 प्रो ऐंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो कि होम बटन पर मौजद है और सैमसंग पे को सपॉर्ट करता है। Samsung Galaxy C7 Pro में 5.7 इंच का फुल HD सुपर AMOLED 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है।
प्रोसेसर, मेमरी और कैमरा
Galaxy C7 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2 GHz का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमरी 64GB है। Samsung Galaxy C7 Pro में 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक, दोनों ही कैमरा 16 मेगापिक्सल के हैं। बैक कैमरे के साथ ड्यूल-LED फ्लैश दी गई है।
बैटरी, कलर वेरियंट्स और अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy C7 Pro 4G LTE, वाई-फाई, GPS, NFC, ब्लूटूथ और USB टाइप-सी सपॉर्ट करता है। फोन का डायमेंशन 156.5 x 77.2 x 7 mm और वजन 172 ग्राम है। इसकी बैटरी 3300 mAh है जो फास्ट चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है। सैमसंग के मुताबिक, यह बैटरी सिर्फ 100 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। इस फोन को 11 अप्रैल से सिर्फ ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को गोल्ड और नेवी ब्लू कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है।