A
Hindi News टेक न्यूज़ सैमसंग ने लॉन्च किया W2016 दो डिस्प्ले वाला फोन

सैमसंग ने लॉन्च किया W2016 दो डिस्प्ले वाला फोन

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सैमसंग ने दो डिस्पले वाला नया मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन के नए मॉडल W2016 को अपनी ऑफिशियल साइट पर टॉप लिस्ट में रखा है। हालांकि

सैमसंग ने लॉन्च किया...- India TV Hindi सैमसंग ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला फोन

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सैमसंग ने दो डिस्पले वाला नया मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन के नए मॉडल W2016 को अपनी ऑफिशियल साइट पर टॉप लिस्ट में रखा है। हालांकि इस फोन की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

क्या है खासियत-
इस दो डिस्प्ले वाले फ्लिपफोन में 3.9 इंच की MOLED टचस्क्रीन है। वहीं दूसरी डिस्प्ले भी 3.9 इंच की है। इस डिवाइस के दोनों डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 768X1280 है। इस डिवाइस में T9 फिजिकल की-बोर्ड और डुअल टच-स्क्रीन की सुविधा भी है।

खास फीचर्स
यह फोन एंड्रॉइड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें टिचविज OS भी है। इस फोन में मेटल और ग्लास बॉडी पर फोकस किया गया है। यह फोन डुअल सिम है। यह फोन क्नेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 3G और 2G नेटवर्क से लैस है। इस फोन में 3GB की रैम है।