A
Hindi News टेक न्यूज़ दुनिया के सबसे सस्ते फोन फ्रीडम 251 की बुकिंग बंद

दुनिया के सबसे सस्ते फोन फ्रीडम 251 की बुकिंग बंद

नई दिल्ली: विवादों में फंसी रिंगिंग बेल्स ने आज फ्रीडम 251 मोबाइल फोन की बुकिंग रोक दी है। कंपनी ने भारी मांग होने का हवाला देते हुए बुकिंग रोकी है। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Ringing bells stops booking of Freedom 251- India TV Hindi Ringing bells stops booking of Freedom 251

नई दिल्ली: विवादों में फंसी रिंगिंग बेल्स ने आज फ्रीडम 251 मोबाइल फोन की बुकिंग रोक दी है। कंपनी ने भारी मांग होने का हवाला देते हुए बुकिंग रोकी है। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने बुकिंग बंद करने की घोषणा करते हुए कहा, हम आपकी जबर्दस्त प्रतिक्रिया और विश्वास के लिये आभारी हैं। हमने जितने आर्डर की उम्मीद की थी, आंकड़ा कहीं उससे अधिक है और इसीलिए हम अब पहले चरण में बुकिंग बंद कर रहे हैं।

वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, हम इसकी सराहना करते हैं और यह स्वीकार करते हैं कि हम सभी की मांग को पूरा नहीं कर पाये हैं लेकिन निश्चित रूप से अगले चरण में आपको सेवा देने के लिये हम उत्सुक रहेंगे। कंपनी ने कहा कि उसे पहले दिन 3.70 करोड़ पंजीकरण तथा दूसरे दिन 2.47 करोड़ पंजीकरण (रात 7.49 तक) प्राप्त हुए हैं।

सबसे सस्ता फोन कहा जाने वाला फ्रीडम-251 विभिन्न कारणों से वैश्विक स्तर पर सुर्खियों में है। आरोप है कि कंपनी ने जो फोन दिखाये हैं, यह प्रतिद्वंद्वी कंपनी एडकॉम का हैंडसेट है। साथ ही हैंडसेट पर चिन्ह हैं, वह वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल से मिलता-जुलता है। रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढ़ा ने स्पष्ट किया, वह एक नमूना या प्रोटोटाइप हैंडसेट दिखाना चाहते थे कि कंपनी का हैंडसेट कैसा होगा, यह उनका अंतिम उत्पाद नहीं है। उन्होंने कहा, समय की कमी और यह देखते हुए कि इसे सीमित लोगों को नमूने के तौर पर दिया जाएगा औऱ जो अंतिम फ्रीडम 251 होगा, वह इसी तरह का होगा। उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।