A
Hindi News टेक न्यूज़ भारत में जल्द लॉन्च होगी Renault की यह इलेक्ट्रिक कार! एक चार्जिंग में चलेगी 300 किमी

भारत में जल्द लॉन्च होगी Renault की यह इलेक्ट्रिक कार! एक चार्जिंग में चलेगी 300 किमी

Renault ZOE में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसका बूट स्पेस भी अच्छा-खासा है। रेनॉ जो में पैसेंजर्स के मनोरंजन का भी खास ध्यान रखा गया है और...

Renault Zoe EV- India TV Hindi Renault Zoe EV

नई दिल्ली: फ्रांसीसी कंपनी रेनॉ जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। कंपनी की इस कार का नाम Renault ZOE है। माना जा रहा है कि इस कार को फरवरी में होने वाले 2018 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान पकड़ में आ गई थी। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने के बाद Renault ZOE 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस कार में क्विक चार्जिंग की भी सुविधा है जिसकी मदद से यह सिर्फ 65 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है।

Renault का दावा है कि इस कार को आमतौर पर 8 से 9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कार के भीतर 41 किलोवाट की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 16-इंच अलॉय वील्ज, ऑन/ऑफ के लिए पुश बटन, हैंड्स फ्री की कार्ड, रियर पार्किंग सेंसर मौजूद हैं। Renault ZOE में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसका बूट स्पेस भी अच्छा-खासा है। रेनॉ जो में पैसेंजर्स के मनोरंजन का भी खास ध्यान रखा गया है और इसमें बड़ी टचस्क्रीन, मॉडन इंटरफेस, नैविगेशन और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

सेफ्टी की बात करें तो इसमें ABS (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) EBS (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल) जैसे फीचर्स मौजूद हैं। Renault ZOE इलेक्ट्रिक कार में प्री-कूलिंग सिस्टम और इको मोड भी दिया गया है। वहीं, इसके प्री-कूलिंग सिस्टम से पैसेंजर कम्पार्टमेंट में हवा को जरूरत के हिसाब से कंडिशन करने की सुविधा मिलती है। बताया जा रहा है कि भारत में इस कार की कीमत 8-10 लाख रुपये के आसपास रह सकती है।