A
Hindi News टेक न्यूज़ वैलेन्टाइन-डे पर फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये है बेहतर विकल्प

वैलेन्टाइन-डे पर फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये है बेहतर विकल्प

चेन्नई: रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने वेलेंटाइन-डे के मौके का फायदा उठाने के लिए सीमित संख्या में अपना स्मार्टफोन एलवायएफ-4जी पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस रिटेल ने एक विशेष पेशकश

reliance retail lyf mobiles- India TV Hindi reliance retail lyf mobiles

चेन्नई: रिलायंस रिटेल ने वैलेन्टाइन-डे के मौके का फायदा उठाने के लिए अपना लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन एलवायएफ-4जी पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक विशेष पेशकश के तहत सीमित संख्या में एलवायएफ हैंडसेट पेश किया गया है। ये फोन मुंबई, दिल्ली, बेंगलुर, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और जयपुर में उपलब्ध होंगे।​

कीमत 6,399 रुपए से शुरू

इन हैंडेसेट - फ्लेम1 और विंड6 की कीमत क्रमश: 6,399 रुपए और 7,099 रुपए है जिसके साथ कई और पेशकशें हैं जिनका उपयोग मेनलैंड चायना, कैफे कॉफी डे और अन्य कर सकते हैं। रिलायंस रिटेल पूरे भारत में 1,723 स्टोर्स का संचालन करती है और इसके पास 11 मिलियन वर्ग फुट से भी ज़्यादा रिटेल स्पेस है।

एलवायएफ फ्लेम 1 स्पेसिफिकेशन्स:

इस स्मर्टफोन में कंपनी ने 4.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जो 854×480 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन देता है। डिवाइस में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 210 क्वाडकोर प्रोसेसर यूज़ किया गया है। इसके अलावा फोन में 1 जीबी रैम र 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

डिस्प्ले 4.5-इंच
कैमरा (रियर) 5-मेगापिक्सल
कैमरा (फ्रंट) 5-मेगापिक्सल
प्रोसेसर 1.1 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन क्वाडकोर