नई दिल्ली: रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में प्रवेश के बाद एक तरफ जहां ग्राहकों की बल्ले-बल्ले है, वहीं इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों के होश उड़े हैं। टेलिकॉम सेक्टर के बाद अब जियो की नजरें ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर हैं। कंपनी अपने जियोफाइबर सर्विस के जरिए अब ब्रॉडबैंड इंटरनेट की भी बड़ी खिलाड़ी बनने की ख्वाहिश रखती है। यही वजह है कि कंपनी ने देश के चुनिंदा बाजारों में 1.1TB फ्री डेटा के साथ हाई-स्पीड फाइबर टू द होम (FTTH) ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है।
खास बात यह है कि कंपनी अपने ब्रॉडबैंड इंटरनेट के जरिए 100Mbps की स्पीड दे रही है। इस सर्विस की कमर्शल ओपनिंग 2018 की दूसरी छमाही में करने की योजना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, FTTH प्लान के अंतर्गत शुरू में 100 Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा दिया जाएगा। इसके बाद जैसे ही ये डेटा समाप्त होगा, ग्राहक एक महीने में 25 बार तक फ्री में 40GB डेटा का रीचार्ज करवा सकेंगे। इस तरह ग्राहकों को एक महीने में कुल मिलाकर 1,100 GB डेटा मुफ्त में दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रिलायंस इस सर्विस को कारोबारी और डोमेस्टिक, दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा बगैर केबल के घर के हर कोने में Wi-Fi की बेहतर कवरेज देने के लिए जियो एक्सटेंड का विकल्प भी दिया जाएगा। जियोफाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों को सिक्यॉरिटी के तौर पर 4,500 रुपये जमा करने होंगे, जो कि बाद में रिफंड किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी के पास देशभर में 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है। फिलहाल यह सर्विस मुंबई, नई दिल्ली, वड़ोदरा, चेन्नई, अहमदाबाद और जामनगर जैसे शहरों में दी जा रही है।