A
Hindi News टेक न्यूज़ जियो ने एयरटेल के ट्रैफिक की सुनामी का दावा खारिज किया

जियो ने एयरटेल के ट्रैफिक की सुनामी का दावा खारिज किया

वर्तमान टेलीकाम आपरेटरों के खिलाफ वाक्युद्ध में पलटवार करते हुए रिलायंस जियो ने उसके मोबाइल नेटवर्क से ट्रैफिक की सुनामी पैदा होने के आरोप खारिज किये।

jio- India TV Hindi jio

नयी दिल्ली: वर्तमान टेलीकाम आपरेटरों के खिलाफ वाक्युद्ध में पलटवार करते हुए रिलायंस जियो ने उसके मोबाइल नेटवर्क से ट्रैफिक की सुनामी पैदा होने के आरोप खारिज किये। रिलायंस जियो इंफोकाम ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो का आउटगोइंग ट्रैफिक व्यस्त समय में भी प्रति ग्राहक प्रति घंटा दो काल से भी कम है जिसके लिए केवल पीओआई की सीमित संख्या की जरूरत होती है। ये काल केवल एक आपरेटर के लिए नहीं हैं बल्कि सभी आपरेटरों में विभाजित हैं।

बयान में कहा गया कि वर्तमान आपरेटर इतनी सामान्य काल दर को रिलायंस जियो के ट्रैफिक की सुनामी बता रहे हैं। पांच सितंबर को वाणिज्यिक रूप से सेवाएं शुरू करने वाली रिलायंस जियो ने वर्तमान टेलीकाम कंपनियों पर पर्याप्त संख्या में इंटर कनेक्शन पोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है जिससे काल ड्राप की समस्या हो रही है।

एयरटेल पर महज 29 रुपए में महिने भर चलाएं इंटरनेट

रिलायंस जिओ के सस्ते प्लान की घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बड़ा दाव खेला है। कंपनी ने अपने उन यूजर्स के लिए एक स्पेशल प्लान लांच किया है जो कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान को कंपनी ने रिलायंस जिओ के प्लांस को काउंटर करने के लिए पेश किया है। जानइए क्या खास है इस स्पेशल प्लान में।

एयरटेल के इस स्पेशल प्लान के तहत यूजर्स को मात्र 29 रुपये में 75 एमबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। ये प्लान 30 दिन के लिए वैलिड होगा।

इस प्लान वो सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जो 2जी या 3जी या 4जी नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं। अगर आकलन किया जाए तो यूजर को 1 दिन का 1 रुपये से भी कम शुल्क पड़ेगा।