नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नागपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 126वीं जंयती के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब डिजिटल युग में अंगूठा लोगों की ताकत बन चुका है और वह दिन दूर नहीं जब दुनिया भर में भीम ऐप पर रिसर्च किया जाएगा। पीएम मोदी ने इस मौके पर डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए खास पेमेंट सिस्टम BHIM Aadhaar Pay लॉन्च किया।
इसे भी पढ़ें: 8 आसान स्टेप्स में जाने BHIM ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका
भीम ऐप का व्यापारियों को जोड़ने वाला मंच भीम-आधार का उपयोग कर डिजिटल भुगतान का रास्ता साफ होगा। यह बायोमैट्रिक बेस्ड पेमेंट सिस्टम सिर्फ व्यापारियों के लिए ही है जिससे खरीदारी आसान होगी। अंगूठे के निशान जैसे अपने बायोमीट्रिक पहचान (आंकड़े) का उपयोग कर व्यापारी भुगतान कर सकेंगे। यह उपकरण स्मार्टफोन भी हो सकता है। इस उन लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें:
इसका लाभ लेने के लिए व्यापारी को सिर्फ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा। Aadhaar Pay ऐप से जुड़ने वाले हर यूजर को 25 रुपये दिए जाएंगे। यही नहीं, यदि कोई शख्स इस ऐप से किसी नए यूजर को जोड़ता है, तो उसे 10 रुपये प्रति यूजर दिए जाएंगे। मर्चेंट्स इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें अपने फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के जरिए इसमें रजिस्टर करना होगा।