गुआंगझू: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का हर आठवां फोन चीन के एक करीब-करीब गुमनाम से शहर में बनता है। दक्षिणी चीन के इस शहर का नाम हुईझू है औऱ इसकी सरकार ने 2025 तक इस शहर को दुनिया की मोबाइल फोन कैपिटल बनाने की योजना बनाई है। हुईझू मोबाइल फोन निर्माण का एक बहुत बड़ा केंद्र है। यह सालाना 26.3 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण करता है, जो देश का छठा हिस्सा व दुनिया का आठवां हिस्सा है।
10 साल में मोबाइल फोन कैपिटल का लक्ष्य हासिल करने की योजना
गुआंगडोंग प्रांत की हुईझू सरकार ने अगले एक दशक के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजना को तीन चरणों में विभक्त कर दिया है। यह साल 2015-17 के बीच बुनियादी सुविधाओं व ब्रांड निर्माण के लिए व्यापार लाने, डिजाइन व कोर औद्योगिक श्रृंखला विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।
2025 तक हाई-एंड मार्केट पर कब्जा करने का लक्ष्य
दिशा-निर्देशों के मुताबिक, साल 2018-20 के बीच इसका उद्देश्य अनुकूल नीतियां व अच्छा माहौल प्रदान करना व साल 2025 तक इसके द्वारा स्मार्टफोन आदि बनाने की हाई-एंड मार्केट पर कब्जा करना है।
शहर में हैंडसेट निर्माण की तमाम सुविधाएं उपलब्ध
हुईझू सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि मोबाइल फोन निर्माण के लिए शहर के पास ठोस आधार है, क्योंकि इसके पास बढ़िया उत्पादन क्षमता है और यह वह जगह है जहां अधिकांश कंपनियों की पहुंच है।
चीनी और विदेशी कंपनियों में बढ़ेगा सहयोग
हुईझू पार्टी के सचिव चेन ईवेई ने कहा, "योजना न केवल स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग को बढ़ावा देगी, बल्कि घरेलू व विदेशी कंपनियों व संस्थानों के बीच सहयोग को गहरा करेगी।"