21 भारतीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है यह फोन
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर आप 21 भारतीय भाषाओं में से किसी में भी काम कर सकेंगे। मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, मैसेज भेजना और सोशल मीडिया अपडेट करना जैसे काम अब आपको अंग्रेजी में करने की मजबूरी नहीं रहेगी।
ज़्यादा लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने की कोशिश
पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी डिवीजन के बिजनेस हेड पंकज राणा ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा करते हुए कहा, "डिजिटल इंडिया पहल लोगों को डिजिटल वर्ल्ड से उनकी भाषा में जोड़ना है। भारत में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या भारतीयों की डिजिटल होती इच्छाओं का सबूत है।" उन्होंने आगे कहा, "अपने नए फोन में कई भाषाओं को मुहैया कराकर पैनासोनिक स्मार्टफोन प्रौद्योगिकी से लोगों को जोड़कर मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल नेटवर्किंग तथा वर्चुअल एंटरटेनमेंट में अवसरों का लाभ उन्हें मुहैया कराने चाहते हैं।"
पैनासोनिक पी66 मेगा स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले | 5-इंच |
प्रोसेसर | 1.3 गीगाहर्ट्ज़ |
कैमरा | 8-मेगापिक्सल (रियर), 5-मेगापिक्सल (फ्रंट) |
रैम | 2 जीबी |
इंटरनल स्टोरेज | 16 जीबी |
बैटरी | 3200 एमएएच |