A
Hindi News टेक न्यूज़ Panasonic ने लॉन्च किया 5,000 mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

Panasonic ने लॉन्च किया 5,000 mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

Panasonic के इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है...

Panasonic Eluga Ray 700- India TV Hindi Panasonic Eluga Ray 700

नई दिल्ली: Panasonic ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Panasonic Eluga Ray 700 नाम से लॉन्च हुए इस फोन को ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपये तय की है। Panasonic Eluga Ray 700 21 सितंबर, दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की खास खूबियों की बात करें तो यह 5,000 mAh की दमदार बैटरी और 5.5-इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा।

Panasonic का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी कर्व्ड ग्लास जैसी खूबियों से लैस है। Panasonic Eluga Ray 700 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MTK6753 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की RAM 3GB और इंटरनल स्टोरेज 32GB है। फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Panasonic Eluga Ray 700 का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और HDR, पैनोरॉमिक और ब्यूटी मोड के साथ आता है। वहीं यदि इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो यह भी 13MP का ही है और सेल्फी कैमरा ब्यूटी मोड, HDR मोड जैसी खूबियों से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 4G VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0, GPS/A-GPS, GPRS/EDGE, माइक्रो USB और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कंपास और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी हैं। 182 ग्राम वजनी पैनासोनिक एलुगा रे 700 में 5,000mAh की बैटरी है और इसका डायमेंशन 75.35x153.75x8.9mm है।