नई दिल्ली: एंड्रॉयड फोन यूज करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब आपको मैसेज करने के लिए टाईप करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब आप मैसेज को बोलकर भी टाईप कर सकते हैं यानी आप मैसेज को टाईप करने की बजाए बोलकर भी टाईप कर सकते हैं और अगर आपको किसी ने मैसेज भेजा है तो गूगल आपको मैसेज पढ़ने में मदद भी करेगा।
इस नए तरीके से बोलकर मैसेज भेजने में गूगल या गूगल नाउ आपकी मदद करेगा। इस फीचर को इस्तेमाल करने में आपको शुरुआत में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धीरे-धीरे आपका स्मार्टफोन आपकी आवाज को पहचानना शुरू कर देगा जिससे आपको बाद में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
अगर हम इसके फायदे की बाद करें तो इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा गाड़ी चलाते समय होगा। अगर आप गाड़ी चला रहें हैं और आपको तुरंत किसी को मैसेज भेजना है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इस फीयर के लिए आपके पास 5.1 वाला स्मार्टफओन होना जरूरी है। और इस फीचर के लिए आपको गूगल को सारी कमांड इंग्लिश में ही देनी होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और