नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल हैंडसेट्स में से एक रहे Nokia 3310 को फिर से लॉन्च किया गया है। नोकिया 3310 को 17 साल बाद लॉन्च करते हुए कंपनी ने सोचा होगा कि एक बार फिर से यह फोन गेमचेंजर साबित होगा। लेकिन कंपनी की इस सोच को पलीता लग सकता है क्योंकि एक कंपनी ने हूबहू नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला फोन मार्केट में उतार दिया है।
दुनिया की कई कंपनिया लोकप्रिय मोबाइल फोन्स का क्लोन बनाती हैं। भारतीय कंपनी Darago ने नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला फोन बनाया है। खास बात यह है कि जहां Nokia 3310 की कीमत 3,310 रुपये है वहीं Darago द्वारा बनाए गए इसके क्लोन की कीमत सिर्फ 799 रुपये है। इस फोन की डिजाइन में जो बदलवा नजर आता है वह यह है कि इसमें चार्जिंग के लिए USB पोर्ट जहां नीचे की तरफ बनाया गया है वहीं नोकिया 3310 का USB पोर्ट ऊपर की तरफ है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 320X240 पिक्सल्स है। इस फोन में 1MB RAM दी गई है और इसकी मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 8GB तक किया जा सकता है। फोन में LED फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है। फोन में 1,050mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी इस फोन के साथ 10 दिन की रिप्लेसमेंट फैसिलिटी और 6 महीने की वॉरंटी भी दे रही है। यह फोन Flipkart पर नियोन रेड, ब्लैक और नेवी ब्लू कलर वेरियंट्स में उपलब्ध है।