samsung galaxy s7 supports wireless charging
इसके अलावा एंड्रॉइड के लेटेस्ट सैमसंग के इन दोनों फोन्स में ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आप अपने ज़रूरी नोटिफिकेशन्स, टाइम और तारीख फोन की स्क्रीन पर हर वक्त देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज, दोनों ही फोन्स दो वैरिएंट्स 32 जीबी और 64 जीबी में उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं, आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इन दोनों ही फोन्स का स्टोरेज 200 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इन फोन्स में फास्ट बैटरी चार्जिंग फीचर भी दिया गया है और दोनों ही वैरिएंट्स एनएफसी और एमएसटी पैमेंट टेक्नोलॉजी औऱ और वायरलेस चार्जिंग को भी स्पोर्ट करते हैं। इसके साथ ही इन फोन्स को डस्ट औऱ वॉटर रज़िस्टेंस होने के लिए आईपी68 रेटिंग भी मिली हुई है।
"हम कोशिश करते हैं कि दुनिया ज़्यादा ब्राइट, शार्प औऱ सुविधाजनक बने। अपने इस विज़न को हमने सैमसंग गैलेक्सी एस7 औऱ गैलेक्सी एस7 एज के खूबसूरत डिज़ाइन औऱ आसानी से इस्तेमाल करने के अनुभव के ज़रिए सच करने की कोशिश की है।" सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेज़ीडेंट डीजे कोह ने कहा।