नई दिल्ली:मोटोरोला के नए पोन का इंतजार खत्म हो गया है। भारत में भी मोटोरोला के नया स्मार्टफोन मोटो जी4 प्ले लांच हो गया हैं। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी मोटोरोला मोबिलिटी (लेनवो की कंपनी) ने मंगलवार को अपने किफायती स्मार्टफोन मोटो जी प्ले को 8,999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
फीचर्स-
- इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पांच इंच एचडी डिस्प्ले है।
- इस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ दो जीबी रैम है।
- इस स्मार्टफोन का पिछला कैमरा 8mp और अगला कैमरा 5सज का है।
- इस स्मार्टफोन की बैटरा 2,800 एमएएच है।
- इसमें 10 वॉट का क्विक चार्जर भी है, जो सिर्फ 15 मिनट में फोन को पांच घंटे के लिए चार्ज कर देता है।
- मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडसेट जैक से लैस है।
- यह स्मार्टफोन दो कलर काला और सफेद दोनों रंगों में मार्कट में उपलब्ध होगा।
इस फोन के साथ 15,000 रुपये का यात्रा डॉट कॉम की तरफ से यात्रा ई कैश ऑफर मिल रहा है तथा मोटो प्लस 2 हेडफोन खरीदने पर 300 रुपये का कैशबैक भी है। यह ऑफर 12 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। इस फोन की बिक्री अमेजन डॉट कॉम पर छह सितंबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़े-