A
Hindi News टेक न्यूज़ 2 रियर कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Moto X4, जानें कीमत और फीचर्स

2 रियर कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Moto X4, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto X4 लॉन्च कर दिया है। जानें, इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में...

Moto X4- India TV Hindi Moto X4

बर्लिन: स्मार्टफोन निर्माता Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto X4 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन को बर्लिन में चल रहे IFA 2017 दुनिया के सामने पेश किया। Moto X उन चुनिंदा स्मार्टफोन्स में से एक है जो Amazon के एलेक्सा को सपोर्ट करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को सबसे पहले यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत 399 यूरो (लगभग 25,000 रुपये) होने की बात कही जा रही है। Moto X4 जल्द ही दूसरे बाजारों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है। एल्यूमीनियम बॉडी और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू कलर में आता है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920पिक्सल्स है। Moto X4 में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 508 GPU मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB इंटरनल मेमरी है जिसे जरूरत पड़ने पड़ माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक और बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमें एक कैमरा 12MP जबकि दूसरा कैमरा 8MP का है। इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 16MP का है और फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड जैसे फीचर्स से लैस है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टैंट है। 

मोटो एक्स4 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करता है। इस सिंगल सिम सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में 3,000 mAh की नॉन-रिमूवेबेल बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, 15 वॉट का टर्बोपावर चार्जर फोन को 15 मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर सकता है। 163 ग्राम वजनी Moto X4 डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99mm है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में NFC, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11ac (ड्यूल बैंड, 2.4GHz और 5GHz), GPS, GLONASS, 4G LTE और FM रेडियो सपोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर मौजूद हैं।