भारत में लॉन्च हुआ 2 रियर कैमरों वाला Moto X4, जानें कीमत और फीचर्स
यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart और मोटो हब पर उपलब्ध होगा...
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता Lenovo ने भारत में Moto X4 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart और मोटो हब पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को 2 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है 3GB RAM/32GB स्टोरेज (कीमत 20,999 रुपये) और 4GB RAM/64GB स्टोरेज (कीमत 22,999) रुपये। फोन को सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री सोमवार रात 12 बजे से शुरू होगी। Moto X4 खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,500 रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा, जबकि HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा।
Moto X4 में 5.2 इंच का IPS LCD डिस्प्ले लगाया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920पिक्सल्स है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ आता है और इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला भारतीय फोन है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 508 जीपीयू मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरे 12MP+8MP हैं। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड जैसे फीचर्स से लैस है।
Moto X4 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, 3G, 2G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, ग्लोनास, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है। 163 ग्राम वजनी इस हाइब्रिड सिम स्लॉट वाले फोन का डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99mm है। इस फोन पर धूल और पानी का भी असर नहीं पड़ता। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।