A
Hindi News टेक न्यूज़ बाजार में आया घड़ीनुमा स्मार्टफोन, नाम है रनसिबल

बाजार में आया घड़ीनुमा स्मार्टफोन, नाम है रनसिबल

स्मार्टफोन के दौर में हर महीने एक से बढ़कर एक फोन आते रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा स्मार्टफोन आया है जिसका आकार घड़ी की तरह है।

smartphone- India TV Hindi smartphone

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के दौर में हर महीने एक से बढ़कर एक फोन आते रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा स्मार्टफोन आया है जिसका आकार घड़ी की तरह है। आमतौर पर स्मार्टफोन में केवल उसके फीचर्स को बदला जाता है डिजाइन को नहीं लेकिन इस स्मार्टफोन के आने से टेक जगत भी हैरानी में पड़ गया है। अगर आप भी अपने सामान्य स्मार्टफोन से बोर हो चुके हैं तो यह स्मार्टफोन आपके पसंद आएगा। इस स्मार्टफओन का नाम रनसिबल है। इस फोन की खास बात यह है कि इसका डिजाइन बाकी स्मार्टफोन से अलग है।

बाजार में उपल्बध हैं दो वेरियंट
रनसिबल को मोनोहम कंपनी ने लॉन्च किया है। इसकी खासियत यह है कि यह राउंड शेप में है। इस स्मार्टफोन के 2 वेरियंट बाजार में उपलब्ध हैं। एक की कीमत 26 हजार है तो दूसरे की कीमत 33000 रखी गई है।

क्या हैं खासियत
इस स्मार्टफोन में 2.5 इंच की डिस्पले लगी हुई है। यह फोन स्नैरडेगन 410 चिप और 1 जीबी की रैम से लैस है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है। इसफोन का बैक कैमरा 7 मेगापिक्सल का है।