A
Hindi News टेक न्यूज़ ये मोबाइल ऐप आपको देगी भूकंप की चेतावनी

ये मोबाइल ऐप आपको देगी भूकंप की चेतावनी

हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एंड्रॉयड एप लॉन्च किया, जो स्मार्टफोन से सूचनाएं इकट्ठा कर संभावित भूकंप का पता लगा सकता है।

फरवरी से अब तक इस ऐप के नेटवर्क ने चिली, अजेंटीना, मेक्सिको, मोरक्को, नेपाल, न्यूजीलैंड, ताईवान, जापान में भूकंप का पता लगाया है। इस नेटवर्क ने 2.5 तीव्रता जैसे छोटे और इक्वोडोर में 16 अप्रैल, 2016 को आए 7.8 तीव्रता जैसे बड़े भूकंपों को दर्ज किया है।

जल्द ही यह ऐप स्पेनिश और चीनी भाषा में भी लॉन्च किया जाएगा और जल्द ही आईफोन के लिए भी 'माइशेक' लॉन्च किया जाएगा। यह एप 93 फीसदी मामलों में भूकंप के कंपन और जीवनचर्या की अन्य गतिविधियों, जैसे- चलने, नृत्य करने या फोन गिरने के दौरान होने वाले कंपन में अंतर को सही-सही पहचान लेता है।