A
Hindi News टेक न्यूज़ माइक्रोमैक्स दिसंबर तक करेगी 2 नए 4जी स्मार्टफोन लॉन्च

माइक्रोमैक्स दिसंबर तक करेगी 2 नए 4जी स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज कहा कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक उसके 4जी हैंडसेट्स की संख्या 10 हो जाएगी औऱ उसकी कुल स्मार्टफोन बिक्री में 40-45

माइक्रोमैक्स दिसंबर...- India TV Hindi माइक्रोमैक्स दिसंबर तक करेगी 2 नए 4जी स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज कहा कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक उसके 4जी हैंडसेट्स की संख्या 10 हो जाएगी औऱ उसकी कुल स्मार्टफोन बिक्री में 40-45 प्रतिशत हिस्सा 4जी फोन्स का होगा।

माइक्रोमैक्स बढ़ाएगी अपने 4जी स्मार्टफोन्स की संख्या

माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस समय सात से आठ 4जी स्मार्टफोन है। कंपनी दिसंबर तक इस संख्या को 10 करेगी।

देश में 4जी स्मार्टफोन्स की संख्या में तेज़ बढ़ोतरी

उन्होंने कहा, हमारे 4जी स्मार्टफोन की अच्छी मांग देखने को मिल रही है। अगले साल मार्च तक 4जी स्मार्टफोन का हिस्सा 40-45 प्रतिशत रहेगा। उन्होंने कहा, देश में बिक रहे स्मार्टफोन में से 15 प्रतिशत 4जी वाले हैं। यह संख्या आने वाले कुछ महीनों में दोगुनी होगी।

फिलहाल केवल 45 फीसदी हैंडसेट्स का इस्तेमाल 3जी सर्विसेज़ के लिए

उधर, नोकिया नेटवर्क्स के एक अध्ययन में यह बात निकलकर सामने आई है कि देश में मोबाइल नेटवर्क से जुड़े लगभग 25 प्रतिशत उपकरण 3जी इनेबल्ड हैं, लेकिन उनमें से केवल 45 प्रतिशत स्मार्टफोन का इस्तेमाल ही 3जी सेवाओं के लिए होता है। हालांकि सर्वे में यह भी बताया गया है कि भारतीय उपयोक्ता तेजी से 3जी सेवाओं को अपना रहे हैं औऱ पिछले छह महीनों के दौरान ही 3जी ग्राहकों की संख्या में 26 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।