नई दिल्ली: भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Micromax Bharat Go नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 4,399 रुपये तय की है। हालांकि एक ऑफर के जरिए यह फोन आपको सिर्फ 2,399 रुपये में ही पड़ेगा। दरअसल, कंपनी ने अपने पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन के लिए Airtel के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत आपको 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक एयरटेल की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम के तहत दिया जाएगा। इस तरह Micromax Bharat Go की प्रभावी कीमत सिर्फ 2,399 रुपये रह जाएगी।
एंड्रॉयड ऑरियो गो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल्स है। Micromax Bharat Go में 1GB RAM के साथ मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है। रैम 1 जीबी हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 एमपी1 जीपीयू दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह 8GB का है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर और फ्रंट, दोनों ही कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं और फ्लैश से लैस हैं।
Micromax Bharat Go की बैटरी 2,000mAh की है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 6-7 घंटे तक आराम से चल सकती है, जबकि इसका स्टैंडबाय टाइम 170-180 घंटे का है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, OTG और हेडफोन जैक सपोर्ट मौजूद हैं। 130 ग्राम वजनी Micromax Bharat Go का डाइमेंशन 136.5x67x9.6 मिलीमीटर है।