A
Hindi News टेक न्यूज़ जानें, ऐपल iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के लिए क्यों दीवानी है दुनिया

जानें, ऐपल iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के लिए क्यों दीवानी है दुनिया

ऐपल का कोई नया प्रॉडक्ट आए और टेक्नॉलजी की दुनिया में तहलका न मचे, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार ऐपल ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर स्मार्टफोन मार्केट में खलबली मचा दी है।

ऐपल आईफोन 7। (Photo: AP)

डिस्प्ले के रंग हुए चमकीले
iPhone 7 और iPhone 7 प्लस का नया रेटिना एचडी डिस्प्ले पिछले आईफोन्स से 25 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है। यही नहीं, नए आईफोन ज्यादा कलर्स को सपोर्ट करते हैं जिसकी वजह से यूजर को बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है। इन दोनों फोन्स में 3डी टच भी दिया गया है।

बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर
कंपनी का कहना है कि iphone 7 की बैटरी पिछले आईफोन के मुकाबले लगभग 2 घंटा ज्यादा चलेगी। वहीं आईफोन 7 प्लस की बात करें तो इसकी बैटरी आईफोन 6 की तुलना में 1 घंटा ज्यादा बैकअप देगी।

अब जानते हैं आईफोन 7 और 7 प्लस के नए होम बटन और कलर ऑप्शंस के बारे में...