A
Hindi News टेक न्यूज़ जानें, ऐपल iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के लिए क्यों दीवानी है दुनिया

जानें, ऐपल iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के लिए क्यों दीवानी है दुनिया

ऐपल का कोई नया प्रॉडक्ट आए और टेक्नॉलजी की दुनिया में तहलका न मचे, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार ऐपल ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर स्मार्टफोन मार्केट में खलबली मचा दी है।

ऐपल आईफोन 7 और 7 प्लस।

स्टोरेज में भी बढ़ोतरी
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के साथ ऐपल ने 16जीबी बेस स्टोरेज को अलविदा कह दिया। iPhone 7 और iPhone 7 प्लस को 3 वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है – 32जीबी, 128जीबी और 256जीबी। हालांकि पिछले सभी स्मार्टफोन्स की तरह आप इनकी स्टोरेज भी नहीं बढ़ा सकते हैं।

हेडफोन जैक से छुटकारा
कंपनी ने इस बार अपने 3.5एमएम जैक को हटा दिया है और इसकी जगह लाइटनिंग पोर्ट ऑडिया लाया है। हालांकि जिन यूजर्स को 3.5एमएम जैक इस्तेमाल करना ही है, उनके लिए कंपनी ने विकल्प के तौर पर एक अडॉप्टर पेश किया है। इसे लाइटनिंग पोर्ट में लगाकर आप अपना हेडफोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ भी बढ़ी है इन आईफोन्स की। अगले पेज पर जानें बैटरी और डिस्प्ले क्वॉलिटी के बारे में...