A
Hindi News टेक न्यूज़ जानें, ऐपल iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के लिए क्यों दीवानी है दुनिया

जानें, ऐपल iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के लिए क्यों दीवानी है दुनिया

ऐपल का कोई नया प्रॉडक्ट आए और टेक्नॉलजी की दुनिया में तहलका न मचे, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार ऐपल ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर स्मार्टफोन मार्केट में खलबली मचा दी है।

ऐपल आईफोेन 7। (Photo: AP)
कैमरे में है दम
iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के कैमरे भी पिछले आईफोन से बेहतर हैं। आईफोन 7 में में ड्यूल कैमरा सेटअप है, हालांकि दोनों की फोकल लेंग्थ में अंतर है। इसके कैमरे से 2x ऑप्टिकल जूमिंग की जा सकती है, जिसकी वजह से दूर की तस्वीरें भी काफी साफ आती हैं। दोनों ही फोन्स में क्वॉड-एलईडी फ्लैशलाइट्स मौजूद हैं और दोनों के ही फ्रंट में 7 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं।

डिजाइन भी हुई बेहतर
हेडफोन जैक के न होने की वजह से ये दोनों ही फोन कंपनी के पिछले फोन्स से पतले हैं। 3.8एमएम के जैक के हटने की वजह से फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ गई है। आईफोन 7 का वजन भी आईफोन 6 से कम है। आईफोन 6 143 ग्राम का था, जबकि आईफोन से 138 ग्राम का है।

यदि पानी में डूब जाए आपका आईफोन 7 तो क्या होगा? आइए, अगले पेज पर जानते हैं...