नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी मेफे मोबाइल ने सोमवार को एक नया बजट फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम कंपनी ने 'M815' रखा है और इसकी कीमत 4,999 रुपये तय की गई है। मेफे मोबाइल ने इस स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड, 2 कलर वेरियंट्स में उतारा है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन की खासियत इसकी 4,000 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इस बैटरी से 15 घंटों का टॉक निकाला जा सकता है।
मेफे मोबाइल की प्रमोटर सांवरिया इंपेक्स प्रा. लि. के निदेशक (परिचालन) जयकिशन अगरवाला ने एक बयान में कहा, ‘हमारे बाजार शोध से यह खुलासा हुआ है कि ग्राहक फोन की खरीदारी करते हुए उसकी कीमत के अलावा बैटरी क्षमता को भी ध्यान में रखते हैं। नए Shine M815 में 4,000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी है तथा यह फोन किफायती कीमत पर उपलब्ध है।’ इस फोन की खासियतें भी इसकी कीमत के अनुपात में बेहतर लग रही हैं।
Mafe Mobile Shine M815 में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में 1 GB RAM के साथ क्वैड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर लगा है। यह ऐंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटो फोकस और LED फ्लैश के साथ आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Mafe Mobile Shine M815 में GPS, ब्लूटूथ, Wi-Fi, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और FM रेडियो शामिल हैं।