A
Hindi News टेक न्यूज़ फेसबुक बना प्यार-शादी में धोखा देने का जरिया!

फेसबुक बना प्यार-शादी में धोखा देने का जरिया!

जहां एक ओर सोशल नेटवर्किंग साइट लोगों को एक सूत्र में पिरोने में सफल रहा है वहीं दूसरी ओर इससे कुछ नुकसान भी हुए है।

facebook

2. मलकपुर गांव की युवती और गाजियाबाद के एक चिकित्सक के बीच फेसबुक पर चैटिंग हुई। युवती परिवार छोड़कर गाजियाबाद पहुंच गई। दोनों ने गाजियाबाद के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद एक वर्ष बाद ही दोनों में दरार आ गई। युवती मायके चली गई। युवक ने अब युवती को लाने के लिए पुलिस की शरण ली।

3. बड़ौत की एक युवती और लोनी के एक युवक को फेसबुक पर एक-दूसरे से प्यार हुआ। परिजनों ने जब इस प्यार के लिए मना किया तो दोनो अलग हो गए। युवती के परिजनों ने उसकी कहीं और शादी कर दी। इसके बाद भी युवक अब फर्जी आईडी के माध्यम से युवती को परेशान कर रहा है।