मिलिट्री ग्रेड की मजबूती के साथ लॉन्च हुआ LG का यह स्मार्टफोन!
इस फोन ने अमेरिकन मिलिट्री ग्रेड मजबूती टेस्ट MIL-STD-810G को 14 सर्टिफिकेट के साथ पास किया है
स्योल: दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बेहद मजबूत इस स्मार्टफोन को LG X4+ नाम दिया गया है। कंपनी ने इस रग्ड स्मार्टफोन की कीमत 3 लाख कोरियाई वॉन (लगभग 18,000 रुपये) तय की है। यह स्मार्टफोन फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध होगा। LG X4+ को दो कलर ऑप्शंस, ब्लू और लेवेंडर वॉयलट में लॉन्च किया गया है। इस फोन ने अमेरिकन मिलिट्री ग्रेड मजबूती टेस्ट MIL-STD-810G को 14 सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। भारत में इस फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
इस फोन को मिले इस मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेट का मतलब है कि यह इम्पैक्ट, वाइब्रेशन, ज्यादा तापमान, कम तापमान, थर्मल शॉक और ह्यूमिडिटी की एक्सट्रीम कंडीशंस में भी आराम से काम कर सकता है। इसके अलावा इस फोन में डिजिटल टू ऐनालॉग कन्वर्टर (DAC) दिया गया है जिसके जरिए Hi-Res 32-bit 192 kHz का ऑडियो सुना जा सकता है। एलजी एक्स4+ में 5.3 में 5.3-इंच का HD डिस्प्ले मौजूद है और इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। फोन में 2GB RAM के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है। LG X4+ में 32GB इंटरनल मेमरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
LG के इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस और एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो LG X4+ में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC, USB टाइप-बी, 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद हैं। 172.3 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 148.6 × 75.1 × 8.6mm है।