लेनेवो ने बार्सिलोना में ट्रेड शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2016 से ठीक पहले अपने दो बजट स्मार्टफोन लेनेवो वाइब के5 और लेनेवो वाइब के5 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन्स के लुक औऱ परफोर्मेंस को बेहतरीन बनाने पर काफी काम किया है। ये दोनों ही फोन ड्यूल सिम हैं और 4जी को स्पोर्ट करते हैं। लेनेवो वाइब के5 की कीमत 8,800 रुपये, जबकि लेनेवो वाइब के5 प्लस की कीमत 10,200 रुपये रखी गई है।
आइए अब आपको बताते हैं लेनेवो वाइब के 5 और लेनेवो के 5 प्लस के फीचर्स।
लेनेवो वाइब के5 के फीचर्स:
स्क्रीन: 5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले (रेज़ोल्यूशन 1080x1920 pixels पिक्सल)
प्रोसेसर: क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टाकोर
रैम: 2 जीबी
रियर कैमरा: 13-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 5-मेगापिक्सल
इंटरनल मेमोरी: 16 जीबी
बैटरी: 2750 एमएएच
लेनेवो वाइब के5 प्लस के फीचर्स:
स्क्रीन: 5-इंच एचडी डिस्प्ले (रेज़ोल्यूशन 720x1280 पिक्सल)
प्रोसेसर: क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 616 क्वाडकोर
रैम: 2 जीबी
रियर कैमरा: 13-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 5-मेगापिक्सल
बैटरी: 2750 एमएएच
इतना ही नहीं, ये दोनों 4 जी वैरिएंट्स आपको देते हैं, ड्यूल सिम स्पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो-यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी।