A
Hindi News टेक न्यूज़ लेनेवो वाइब के4 नोट लॉन्च, 5.5 डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

लेनेवो वाइब के4 नोट लॉन्च, 5.5 डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल लेनेवो ने भारत में वाइब के4 नोट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है और फिलहाल इसकी बिक्री अमेज़न

Lenovo Vibe K4 Note: 5.5 inch display, 3 GB ram- India TV Hindi Lenovo Vibe K4 Note: 5.5 inch display, 3 GB ram

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल लेनेवो ने भारत में वाइब के4 नोट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है और फिलहाल इसकी बिक्री अमेज़न डॉट कॉम पर फ्लैश सेल के ज़रिए की जाएगी।

अगर आप लेनेवो वाइब के4 नोट खरीदने के इच्छुक हैं, तो आपको 19 जनवरी को होने वाली फ्लैश सेल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वर्चुअल रिएलिटी बंडल के साथ लेने पर लेनेवो वाइब के4 की कीमत 13,299 हो जाएगी।

लेनेवो वाइब के4 नोट के हाईटेक फीचर्स:

64-बिट मीडियाटेक प्रोसेसर औऱ जीबी रैम

लेनेवो के4 नोट में 64-बिट मीडियाटेक प्रोसेसर औऱ 3 जीबी रैम दी गई है, जिसकी वजह से आप इस डिवाइस पर हैवी गेम्म और एप्लिकेशन्स का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं।

फिंगरप्रिंट स्कैनर

लेनेवो वाइब के4 नोट के बैक पैनल में कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी गई है। फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं।

बैटरी बैकअप

लेनेवो वाइब के4 नोट में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो आपको बिना रूके लंबे समय तक के4 नोट को इस्तेमाल करने में मददगार है। पिछले वर्ज़न लेनेवो के3 नोट में 2,900 एमएएच बैटरी दी गई थी।

लेटेस्ट एंड्रॉइड साफ्टवेयर

लेनेवो वाइब के4 नोट में एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है, जिससे इस हैंडसेट पहले के मुकाबले में कई नए फीचर मिलते हैं। लेनेवो हैंटसेट में ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर वाइब यूआई स्किन भी है, जो डिवाइस की कुशलता को बढ़ाती है।

5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले

लेनेवो वाइब के4 नोट का डिस्प्ले 5.5 इंच फुल एचडी है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। डिवाइस गोरिल्ला ग्लास 3 आईपीएस डिस्प्ले को सुरक्षा प्रदान करता है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है, जो कि स्क्रीन पर इमेजिज़ को बेहतरीन ढंग से उभारती हैं।

स्टोरेज

लेनेवो वाइब के4 नोट में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।