अब आप ऑफिस में फेसबुक चलाएंगे, तो बॉस को नहीं होगी टेंशन
सभी कंपनियां फेसबुक का एक अलग वर्जन का इस्तेमाल कर करती हैं। इस वर्जन का नाम है 'फेसबुक एट वर्क'
facebook
फेसबुक ने बीते साल 2015 में 'फेसबुक एट वर्क' वैरियंट के लिए बीटा प्लैटफॉर्म लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्ट की सबसे पहले शुरूआत रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के साथ की थी। फेसबुक के इस वर्जन की खास बात यह है कि इसमें कोई ऐड नहीं है।