नई दिल्ली: बहुत से कॉरेपोरेट ऑफिस ऐसे होते हैं जहां पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करने पर मनाही होती है। लेकिन फेसबुक ने इसके लिए एक समाधान निकाला है। बहुत सी कंपनियां जैसे जोमैटो, पेटीएम, बुकमाइशो जैसी कंपनियां अपने ऑफिस में फेसबुक का इस्तेमाल करती हैं। ये सभी कंपनियां फेसबुक का एक अलग वर्जन का इस्तेमाल कर करती हैं। इस वर्जन का नाम है 'फेसबुक एट वर्क'
'फेसबुक एट वर्क' फेसबुक का ही एक वर्जन है। इस वर्जन को ऑफिस के इस्तेमाल के लिए बनाया है। इस फेसबुक में आपके न्यूजफीड में स्प्रेडशीट्स, प्रॉजेक्ट्स और असाइनमेंट्स दिखाई देते हैं।
'फेसबुक एट वर्क' के निदेशक जूलियन कोडोरनिओ का कहना है कि एक ऐसे प्लैटफॉर्म की जरूरत थी, जिसे बिना ईमेल या ऑफिशियल मोबाइल नंबर के ऐक्सेस किया जा सके। इस वर्जन में फेसबुक ने कई नए फीचर डाले हैं। इस वर्जन का अपना अलग नेटवर्क है इसमें गेमिंग के कोई एप नहीं है। इस वर्जन का यह शुरूआती दौर चल रहा है। इस तरह के नेटवर्क का इस्तेमाल ऑफिस में ही मेसेज भेजने और फाइल शेयर करने के लिए किया जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और